Monday, November 14, 2011

श्री कृष्ण गौशाला करनाल में आप का हार्दिक स्वागत है.

श्री कृष्ण गौशाला मार्केट कमेटी रोड करनाल (हरियाणा) में स्थित है. इसकी स्थापना महंत कृष्ण अखाड़ा बाबा सहज गिरि द्वारा प्रदत्त 3 एकड़ भूमि पर सन् 1995 ईस्वी में हुई थी. महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञान आनंद जी महाराज ने ही सर्वप्रथम इस गौशाला को प्रारम्भ करने की इच्छा प्रकट की थी.

यहाँ लगभग 750 गाएँ रखी गई हैं जिन्हें 24 घंटे चारा, पानी तथा गर्मी-सर्दी से बचाव हेतु सभी सुविधाएँ उपलब्ध करवाई गई हैं. गायों को साफ़-सुथरे व हवादार भवन में रखा गया है जहाँ इनके स्वास्थ्य की नियमित जाँच होती है तथा आवश्यक होने पर दवाइयों की आपूर्ति की जाती है. गौशाला में पशु-चिकित्सक एवं दवाइयों का समुचित प्रबन्ध किया गया है. शहर के विभिन्न स्थानों से कमज़ोर तथा रुग्ण पशुओं को एम्बुलेंस द्वारा गौशाला पहुँचाने की अत्याधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध हैं. गौशाला में पशु नस्ल सुधार कार्यक्रम के अंतर्गत कृत्रिम गर्भादान द्वारा उत्कृष्ट नस्ल के पशु तैयार किए जाते हैं.

गौशाला प्रांगण में एक अन्नपूर्णा गोदाम है जहां पशुओं के लिए दाना, नमक, गुड, खल तथा चूरी आदि रखने की व्यवस्था है. सूखे चारे के लिए लगभग 6000 क्विंटल क्षमता का एक बड़ा गोदाम भी बनाया गया है जहां गेहूं का भूसा संगृहित रहता है. 24 घंटे विद्युत आपूर्ति के लिए यहाँ 50 के.वी.ए. क्षमता का जनरेटर लगाया गया है. इस गौशाला के बेहतर रख-रखाव के लिए अनेक दानी सज्जनों द्वारा दिल खोल कर धनराशि दी जाती है. .

इस गौशाला को सोसायटी रजिस्ट्रार हरियाणा द्वारा क्रमांक 1066 के अंतर्गत दिनांक 12.09.1995 को पंजीकृत किया गया था. हरियाणा गौशाला संघ के अंतर्गत इसकी पंजीयन संख्या ओ.एस.एल. 1032/97 दिनांक 24.12.1997 है. भारतीय पशु कल्याण बोर्ड (पर्यावरण तथा प्रदूषण मंत्रालय, भारत सरकार) चेन्नई के अनुसार इसकी पंजीयन संख्या 023-1998 है.

इस गौशाला के मुख्य संगरक्षक एवं संचालक महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञान आनंद जी महाराज हैं. श्री सुरेन्द्र गुप्ता अध्यक्ष (मोबाइल- 92156-17465) तथा श्री देस राज गुप्ता महामंत्री (मोबाइल- 94160-30892) हैं. श्री वेद प्रकाश (मोबाइल- 92548-00287) कार्यालय में लेखाकार हैं.

No comments:

Post a Comment